How To Port Jio To BSNL Online: आज के समय में बढ़ते रीचार्ज के दामों से परेशान हो गए है। ऐसे में वो Jio से BSNL में ऑनलाइन Sim कैसे पोर्ट करें? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है। क्योकि जबसे सरकार ने नए बजट लागू किये है। तब से Jio ने अपने Reacharge Planes के दामों में अधिक पैसों की बढ़ोत्तरी की है। जिससे जिओ के ग्राहक काफी नाराज़ होते हुए दिख रहे है।
फिर ऐसे में सवाल आता है की Jio से BSNL में ऑनलाइन Sim कैसे पोर्ट करें? तो इसके लिए आपको इसके लेख को अंत तक पढ़ना होगा जिसमे हम आपको Port Jio to BSNL online की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताएँगे जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फ़ोन की मदद से Jio से BSNL में पोर्ट करा पाएंगे। चलिए विस्तृत जानकारी प्रदान करते है।
How To Port Jio To BSNL Online
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को देख कर लोग परेशान है। और ऐसे में जिओ ने अपने jio recharge plan के दामों को अधिक बढ़ा दिया है जिसके चलते लोग परेशान है। इसी बीच BSNL ने मार्किट में सस्ते रीचार्ज प्लान्स का दावा क्र रहा है। साथ ही जो भी लोग Jio To BSNL Online Sim Port करवाना चाहते है। उनके लिए कंपनी के द्वारा कई प्रकार के सस्ते bsnl recharge plans भी बाजार में उत्तर दिए है।
जिसे देख कर ग्राहक काफी खुस नजर आ रहे है। तथा अब तक लाखों लोगो ने तो जिओ से बीएसएनएल सिम को भी पोर्ट करवा लिया है। तथा इसका लाभ भी ले रहे है। लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिनका कहना है की अभी BSNL की सर्विस गावों में अच्छी नहीं है। और कई जगहों पर तो नेटवर्क नहीं नहीं रहता है। लेकिन अगर आप सहर में रहते है तो आपको अपनी सिम को बीएसएनएल में जरूर पोर्ट करनी चाहिए।
इसके लिए आपको निचे विस्तारपूर्वक मार्गदर्शिका प्रदान की जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपने जिओ के सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवा पाएंगे। तो चलिए Jio से BSNL में ऑनलाइन Sim कैसे पोर्ट करें? इसके बारे में पुरी जानकरी प्राप्त करते है।
Jio से BSNL में ऑनलाइन Sim कैसे पोर्ट करें?
Jio से BSNL में ऑनलाइन सिम पोर्ट करने के लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं:
1. UPC (Unique Porting Code) प्राप्त करें:
- अपने Jio नंबर से मैसेज ऐप खोलें।
- मैसेज बॉक्स में
PORT <आपका मोबाइल नंबर>
टाइप करें और इसे 1900 पर भेजें। - आपको एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) प्राप्त होगा, जो 4 दिन के लिए वैध होगा।
2. BSNL की वेबसाइट पर जाएं:
- अपने वेब ब्राउज़र में BSNL की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- ‘Mobile Number Portability’ (MNP) सेक्शन पर जाएं।
3. ऑनलाइन फॉर्म भरें:
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें, जैसे आपका नाम, पता, वर्तमान Jio मोबाइल नंबर, और प्राप्त UPC कोड।
- आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि अपलोड करें।
4. सिम कार्ड का चयन करें:
- अपनी सुविधा के अनुसार सिम कार्ड का प्रकार चुनें (Prepaid या Postpaid)।
- आपके द्वारा चुने गए प्लान के अनुसार शुल्क का भुगतान करें।
5. कन्फर्मेशन और सिम डिलीवरी:
- आपके आवेदन की कन्फर्मेशन के बाद, BSNL आपको नया सिम कार्ड भेजेगा।
- नए सिम कार्ड को आपके पते पर डिलीवर किया जाएगा।
6. सिम एक्टिवेशन:
- नया सिम कार्ड प्राप्त करने के बाद, उसे अपने फोन में डालें।
- सिम एक्टिवेट करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें। आमतौर पर आपको कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होता है।
7. पोर्टिंग प्रोसेस कम्पलीट करें:
- पोर्टिंग प्रोसेस को पूरा होने में लगभग 7 दिन लग सकते हैं।
- इस दौरान आपका पुराना Jio सिम काम करता रहेगा। जब पोर्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, तब आपका नया BSNL सिम एक्टिव हो जाएगा।
8. उपयोग करना शुरू करें:
- नया BSNL सिम एक्टिव होने के बाद, आप अपने नए नेटवर्क का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
ध्यान दें:
- सुनिश्चित करें कि आपके पास पिछले 90 दिनों से वही नंबर है, जिससे आप पोर्ट करना चाहते हैं।
- आपका पिछला बिल पूरा भुगतान किया गया हो।
इस प्रकार आप आसानी से Jio से BSNL में ऑनलाइन सिम पोर्ट कर सकते हैं।
इस बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से जो भी लोग जिओ छोड़ कर बीएसएनएल यूज़ करना चाहते है। वो अपनी SIM को Jio से BSNL में पोर्ट करवा सकते है तथा बीएसएनएल के द्वारा प्रदान किये जाने वाले सस्ते रिचार्ज प्लान्स का लाभ ले सकते है।